खबर का असर: ग्राम पंचायत सैफपुर फिरोजपुर में लगे वाटर कूलर से निकलने लगा ठंडा ठंडा पानी

खबर का असर: ग्राम पंचायत सैफपुर फिरोजपुर में लगे वाटर कूलर से निकलने लगा ठंडा ठंडा पानी

बहसूमा। भीषण गर्मी में हर पांच मिनट में लोगों का गला सूख रहा है,जिसे शीतल जल से तर करने के लिए राहगीरों को बोतल बंद पानी या पाउच दुकानों से खरीदना पड़ रहा था। इसके पीछे का कारण खराब पड़े वाटर कूलर थे,जिसे दुरस्त करने का कार्य ग्राम पंचायत ने शुरू किया है। ग्राम पंचायत में मुख्य चौराहों -तिराहों व वार्डों में टीमें लगा दी गई है। जहां जो खराबी है उसे दूर कराया जा रहा है, जिससे राहगीर व ग्रामीण राहत महसूस कर रहे हैं।बता दें कि ग्राम पंचायत सैफपुर फिरोजपुर में मुख्य चौराहों, मुख्य बाजार व वार्डों में ज्यादातर जगहों पर वाटर शीतल जल मुहैया कराने के लिए वाटर कूलर लगे हैं। देखरेख के अभाव में यह बंद पड़ गए थे।इस परेशानी को मुद्दा बनाते हुए 29 मई के यूपी नंबर वन न्यूज़ चैनल ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।इसके बाद अधिकारियों का ध्यान इस ओर गया।वाटर कूलरों को सही कराया गया। जिससे आने जाने वाले राहगीरों व ग्रामीणों को राहत मिलेंगी। ग्राम प्रधान पति सैफपुर फिरोजपुर जितेंद्र कुमार ने बताया कि अलग अलग टीमों को वार्ड वार लगाया गया है। जहां कहीं भी कूलर खराब पड़े हैं, उन्हें ठीक कराया जा रहा है। हैंडपंप को भी सही कराने का कार्य किया जा रहा है।