नवोदय युवा समिति पर्यावरण संरक्षण के लिए अभियान चलाएगी
पर्यावरण संरक्षण के लिए युवाओं को आगे आने का आवाहन करते हुए नवोदय युवा समिति के प्रत्येक सदस्य एक पौधा लगाकर लोगों को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करेंगे
पिलखुवा
पृथ्वी को हरा भरा और स्वच्छ रखने की आवश्यकता है इस के लिए जागरूक करने की जरूरत है इस उद्देश्य से समिति द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें शामिल होकर युवाओं ने पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करते हुए पौधारोपण करने का संदेश देकर अभियान की शुरुआत की
शनिवार को ब्रिटिश इंस्टीट्यूट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे शिक्षकों एवं छात्रों को समानित किया गया इस अवसर पर समिति द्वारा पृथ्वी को हरा भरा और स्वच्छ बनाने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें खुशी, भावना, पलक ,आशी ,करिश्मा तोमर ,दीक्षा आदि ने भाग लिया इस मौके पर ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजन गेम शो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रितिक तोमर, चिराग, जयंत ,राजा ,आदि ने भाग लिया कार्यक्रम में दसवीं कक्षा और 12वीं कक्षा के अधिकतम अंक लाने वाले छात्रों में यशिका, तनिष्का नामदेव ,जतिन आदि छात्रों को सम्मानित किया गया
मुख्य अतिथि उमेश शर्मा ने समिति द्वारा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है और प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए युवाओं को आगे आने का आवाहन किया पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से पौधारोपण करने के लिए संदेश देकर अभियान की शुरुआत की है समिति के प्रत्येक सदस्य एक-एक पौधा लगाकर लोगों से भी एक पौधा लगाने के लिए अपील करते हुए प्रेरित करेंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को संस्था द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया
डोली कार्दंमवाल, महेंद्र सिंह सैनी ,तरुण बंसल ने छात्रों को प्रशंसा पत्र देकर कर प्रोत्साहित किया