सहकारिता समिति बाबुगढ मे शासन की गुंडागर्दी के खिलाफ रालोद ने किया धरना प्रदर्शन

हापुड़
सहकारिता समिति बाबूगढ़ में शासन की गुंडागर्दी के खिलाफ राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया
बाबूगढ़ समिति पर शासन की गुंडागर्दी के खिलाफ और लोकतंत्र की हत्या करने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसको राष्ट्रीय लोकदल और राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन और किसान भारतीय किसान यूनियन टिकैट द्वारा समर्थन दिया गया इसमें सहभागी वीरपाल सिंह तरुण चौधरी अंकुश रोहित शिवराज श्री ओम दत्त की श्री चौधरी शीशपाल जी ईश्वर प्रधान जी रणवीर सिंह जी धर्म सिंह जी आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहें।