इलाज़ के दौरान महिला की मौत पर ग्रामीणों ने गैंग रेप के बाद हत्या का लगाया आरोप

 घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने पहुंच कर लिया पूरा जायजा।

इलाज़ के दौरान महिला की मौत पर ग्रामीणों ने गैंग रेप के बाद हत्या का लगाया आरोप

रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेलीl थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चुरूवा की रहने वाली चाँदनी पत्नी जीतू सिंह की मृत्यु सिर में चोट लगने की वजह से  बीते दिवस 13 जुलाई शनिवार को हुई थी मृत्यु के बाद ग्रामीणों ने मृतका के पति और उसके दोस्तों पर गैंग रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया हैl घटना बुधवार सुबह की बतायी जा रही है मृतक चाँदनी का इलाज़ कराने के लिये उसका पति कस्बे में स्थित सरयू देवी हॉस्पिटल में लेकर आया जहाँ उसने महिला को बाथरूम में गिरकर घायल होने की बात बतायी , मृतका के सिर के पिछले हिस्से में करीब 3 सेंटीमीटर का घाव था जहाँ सीटी स्कैन में ब्रैन हैमरेज की बात स्पष्ट हुई, अस्पताल द्वारा मरीज़ को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जगह न मिलने की वजह से उसका इलाज मोहनलालगंज स्थित विद्या हॉस्पिटल में दो दिन चलता रहा वहाँ सही स्थित न होने पर उसे बछरावां स्थित आर के चौधरी हॉस्पिटल लेकर आ रहे थे जहॉ उसकी अस्पताल गेट पर ही मौत हो गयी । चाँदनी पुत्री शेर सिंह निवासी अल्मोड़ा रानीखेत उत्तराखंड का विवाह 5 वर्ष पूर्व जीतू सिंह पुत्र स्वर्गीय रामबिलास के साथ चुरूवा गांव में ही सम्पन्न हुआ थाl मृतका चाँदनी व जीतू के एक चार साल की पुत्री भी है, मृतका के भाई सूरज ने बछरावां थाने में अपने बहनोई के खिलाफ  तहरीर देकर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया है , जिसमे संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैl  गांव वालों के आरोपो एवं घटना का जायजा लेने पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ-साथ अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने परिवारी जनों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया हैl
गाँव वालों के आरोपों में कितनी सच्चाई है इसका स्पष्टीकरण मृतका के पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है, जिसमे मृतका के साथ गैंगरेप जैसी घटना के कोई सबूत नही मिले है मृत्यु का कारण ब्रेन हैमरेज है। इस बाबत थाना प्रभारी विजेन्द्र शर्मा ने बताया ये बातें पूर्णयतः निराधार है पीएम रिपोर्ट से स्थित स्पष्ट हो चुकी हैl फिलहाल आरोपी के साथ गाँव मे  चल रहे एक ज़मींन विवाद को लेकर ऐसी स्थितियां उत्पन्न की जा रही है । मामले की पूरी छानबीन की जा रही है ।