एसडीएम बागपत ने सड़क पर मारपीट कर रहे युवकों को थाना पुलिस कौ सौंपा

एसडीएम बागपत ने सड़क पर मारपीट कर रहे युवकों को थाना पुलिस कौ सौंपा

संवाददाता सीआर यादव
 
अमीनगर सराय। कस्बे में देर रात दो पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदलगई। मारपीट  में दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर हमले किए। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एसडीएम बागपत ने दोनों पक्षों के युवकों को पुलिस को सौंपा। पुलिस ने एक युवक का शांति भंग में चालान किया।

कस्बे के बिनोली बस स्टेंड पर देर रात पुठड निवासी युवक अनूप बाइक से अपने गांव लौट रहा था। बिनोली स्टेंड पर बाइक टकराने को लेकर विवाद हो गया तथा दोनों ओर से युवकों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया, जिसमें जमकर लात घूसे चले।  जिसमे पूठड  निवासी अनूप के चेहरे पर चोटें आई हैं।

झगड़े के दौरान वहां से गुजर रहे बागपत एसडीएम ने गाड़ी रोककर दोनो पक्षों को रोका और थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर  पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों को थाने लेकर गई , जहां अनूप की तहरीर पर कस्बा निवासी नाजिम के खिलाफ  मारपीट में मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया।