अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र हितों मे जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन                           

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र हितों मे जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन                           

 

रायबरेली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा विद्यार्थी संगठन है जो कि अपने स्थापना काल से ही रचनात्मक व आंदोलनात्मक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण के ध्येय को लेकर वर्ष भर छात्र हित एवं राष्ट्रहित में कार्य करता है महोदया अवगत कराना चाहता हूं कि कृपालु इंस्टीट्यूट दरियापुर रायबरेली के मैनेजमेंट द्वारा एएनएम का कोर्स कर रही छात्राओं के साथ अभद्रतापूर्वक  तथा अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया। जिसमें छात्राओं से कहा गया कि कोई भी छात्रा बिंदी नहीं लगा कर आयेगी,चूड़ी तथा मंगलसूत्र पहन कर नहीं आएंगी और जो प्रेगनेंट हैं वो अबॉर्शन करा कर आएंगी तथा जो इस नियम का पालन नहीं करेगा उसे कॉलेज से निष्कासित कर दिया जाएगा। अभाविप कृपालु संस्थान के प्रबन्धन के इस अपमानजनक कृत्य की निंदा करती है।अभाविप  कार्यकर्ताओं द्वारा यह मांग पत्र आपके सामने प्रेषित है। विभाग संयोजक आनन्द सिंह ने जिला अधिकारीको ज्ञापन देकर अवगत कराया की विद्यालय प्रशासन के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद अनिश्चितकालीन धरना  प्रदर्शन  करने के लिए बाध्य होगा जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा.
सुभाष साहू जिला संयोजक अभय सिंह जिला संयोजक लालगंज , दिव्यांशु तिवारी,हर्ष शुक्ला ,राज तिवारी ,हर्षित सिंह, राजा भदौरिया  निलेश, मोहित  , आप्तकाम सिंह आदि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।