6 नवम्बर को शामली आएंगे आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल
शामली। प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल 6 नवम्बर को शामली आएंगे। इस दौरान वे आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में बैठक करेंगे। राज्यमंत्री विकास भवन में जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे। जानकारी के अनुसार प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल 6 नवम्बर को शामली आएंगे। राज्यमंत्री सुबह 11.45 बजे से 12.45 बजे तक जनपद के आबकारी अधिकारियों के साथ लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद 12.45 बजे से 13.30 बजे तक स्थलीय निरीक्षण करेंगे। दोपहर ढाई बजे से साढे तीन बजे तक विकास भवन सभागार में जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे तथा मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित 15 बिंदुओं पर भी समीक्षा बैठक करेंगे। शाम 4 बजे से 5 बजे तक राज्यमंत्री हनुमान धाम स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इसके पश्चात राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल अंकित गोयल के कमला कालोनी आवास पर पहुंचेंगे जहां पर आयोजित कार्यक्रम के बाद सवा पांच बजे प्रस्थान कर जाएंगे।