शिक्षण संस्थाओं में धूमधाम से मनाई गई लौहपुरुष की जयंती

शिक्षण संस्थाओं में धूमधाम से मनाई गई लौहपुरुष की जयंती

रन फार यूनिटी का भी हुआ आयोजन, सरदार पटेल के जीवन पर डाला प्रकाश
छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को दिलाई गई राष्ट्रीय एकता की शपथ

शामली। शहर के शिक्षण संस्थाओं में सोमार को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को जहां सरदार पटेल के जीवन चरित्र से अवगत कराया गया वहीं रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने बढ-चढकर भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलायी गयी।


जानकारी के अनुसार देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती सोमवार को जनपद भर में राट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर शहर के शिक्षण संस्थाओं में भी कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। शहर के सिल्वर बैल्स पब्लिक स्कूल में सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए छात्र-छात्राओं को उनके जीवन के संबंध में जानकारी दी। वहीं छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलायी गयी। इस अवसर पर स्कूल में रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इसय अवसर पर प्रधानाचार्य एके गोयल सहित सभी शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहा। वहीं सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में भी देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी। इस अवसर पर एकता दौड व भाषण प्रतियोगिता, बाल सभा का भी आयोजन किया गया। छात्राओं को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलायी गयी। एकता दौड में लवी शर्मा ने प्रथम, रियांशी ने द्वितीय व खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर संदीप, मोहित शर्मा, धर्मेन्द्र, राहुल गिरी आदि भी मौजूद रहे।  
वहीं आरके पीजी कालेज में भी लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती उत्साह के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर प्राचार्य डा. सतेन्द्र पाल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य ने सरदार पटेल को राष्ट्रीय एकता व अखडंता के लिए समर्पण की भावना से कार्य करने वाले महापुरुष बताया। कार्यक्रम संयोजक डा. रवि कुमार बंसल ने सरदार पटेल को उच्च कोटि के दूरदर्शी व्यक्ति, लौह पुरुष के रूप में महान देशभक्त बताया। कार्यक्रम का संचालन बीकाम तृतीय वर्ष की छात्रा आकांशा धीमान ने किया। इस अवसर पर डा. मनोज कुमार, डा. संजीव काजला, डा. प्रवीण अहमद, डा. सौरभ पांडे, डा. चारू गोयल, महिपाल सिंह आदि भी मौजूद रहे।
वीवी पीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कार्यवाह प्राचार्य डा. नीना छोकरा ने रासेयो स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। हिन्दी विभाग असिस्टेंट प्रो. नारायण सिंह ने बारडोली सत्याग्रह पर विस्तार से चर्चा की। आंचल, सरवर जंग, तनुश्री, सागर आदि ने भी विचार रखे। डा. छवि संगल ने राष्ट्रीय एकता दिवस, उनके खेडा संघर्ष, बारडोली सत्याग्रह, आजादी के बाद का संधर्ष, देशी राज्य और रियासतों का एकीकरण के बारे में बताया। कार्यक्रम में मानवी, आयशा, पूजा, श्यामवीर, लतिका आदि भी मौजूद रहे। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल में राष्ट्रीय एकता व अखंडता के प्रणेता सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। प्रधानाचार्य संजय कुमार सैनी, मुख्य वक्ता रविन्द्र कुमार, कार्यक्रम प्रमुख प्रीति शर्मा ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। छात्र-छात्राओं ने गीत, कविता व भाषणा प्रतियोगिता के माध्यम से प्रेरणादायी कार्यों को याद किया। प्रधानाचार्य संजय सैनी ने बताया कि सरदार पटेल को लौह पुरुष भी कहा जाता है। उन्होंने देश की अखंडता और एकता के लिए 562 रियासतों का एकीकरण किया। सरदार पटेल देश के प्रथम गृहमंत्री भी थे जिन्होने देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। मौके पर आचार्य मांगेराम, शिवकुमार धीमान, राजीव शर्मा, करूणकांत, प्रवेश कुमार शर्मा, सुनील, सुधीर सैनी, सविता गुप्ता, लक्ष्मी गर्ग, साक्षी शर्मा, आदेश धीमान आदि मौजूद रहे। वहीं श्री सत्यनारायण इंटर कालेज में भी सरदार पटेल की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने सरदार पटेल के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता दौड़ का भी आयोजन हुआ जिसमे छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। एकता दौड़ को प्रधानाचार्य ने रवाना किया। कालेज स्टाफ व छात्र-छात्राओं को सामूहिक रूप से राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति शपथ दिलायी गयी।