बुखार से हुई किशोर की मौत के बाद जागा प्रशासन - एलम पहुंचकर टीम ने किया लोगों को बुखार के प्रति जागरूक

बुखार से हुई किशोर की मौत के बाद जागा प्रशासन  - एलम पहुंचकर टीम ने किया लोगों को बुखार के प्रति जागरूक
कांधला। कस्बे एलम में किशोर की हुई बुखार से मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर लोगों को बुखार से बचाव हेतु जागरूक करते हुए गांव की गलियों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया एवं कैंप लगाकर लोगों को दवाई भी वितरित की। क्षेत्र के कस्बा एलम निवासी  नीलू का 13 वर्षीय पुत्र बुखार से पीड़ित था। परिजनों ने बुखार से पीड़ित किशोर को कस्बे के प्राइवेट क्लीनिक में उपचार के लिए भर्ती कराया था। बुखार में आराम ना होने पर परिजनों ने किशोर को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। मंगलवार की रात्रि किशोर की बुखार आने से मौत हो गई थी। बुधवार को परिजनों ने गमगीन माहौल में किशोर के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। बृहस्पतिवार को क्षेत्र के कस्बा एलम में सीएमओ शामली के निर्देश पर स्वस्थ विभाग की टीम पहुंची,टीम में  राजेश कुमारी, रवि धवन सहित आदि ने पहुंचकर कस्बे के लोगों को सभी तरह के बुखार हो से बचाव हेतु जागरूक किया। एवं बुखार से पीड़ित लोगों को दवाई भी वितरित की। इसके बाद टीम ने गांव की गलियों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करते हुए लोगों को बताया कि अपने आसपास की गलियों में पानी जमा ना होने दें ना ही घर के किसी बर्तन एवं कूलर गमलों में पानी जमा होने दे इनमें डेंगू मच्छर पनपते हैं। टीम के द्वारा कस्बे में पहुंचने से कस्बे के लोगों ने राहत की सांस ली है