दो दिवसीय बालक-बालिका क्रीडा प्रतियोगिता का समापन

दो दिवसीय बालक-बालिका क्रीडा प्रतियोगिता का समापन
विभिन्न र्स्पाधाओें में छात्र-छात्राओं ने हासिल किया प्रथम व द्वितीय स्थान
शुक्रवार को कालेज प्रांगण में होगी तीन दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता

शामली। शहर के आरके इंटर कालेज में चल रही दो दिवसीय तहसील स्तरीय बालक-बालिका क्रीडा प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। इस दौरान विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाडियों ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं शुक्रवार से कालेज में तीन दिवसीय जनपदीय क्रीडा प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार शहर के आरके इंटर कालेज में चल रही दो दिवसीय तहसील स्तरीय बालक-बालिका क्रीडा प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। दूसरे दिन हुई विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ऊंची कूद सीनियर बालिका वर्ग में फरहा प्रथम, मनु द्वितीय, तश्तरी फेंक में चांदबीबी प्रथम, खुशी द्वितीय, गोला फेंक जूनियर बालिका में सपना प्रथम, हेमा द्वितीय, ऊंची कूद में नेहा प्रथम, कशिश द्वितीय, तश्तरी फेंक में खुशबू प्रथम, नेहा द्वितीय, गोला फेंक सब जूनियर में सानिया प्रथम, रिचा द्वितीय, ऊंची कूद में पायल प्रथम, दीपा द्वितीय, 200 मीटर दौड सीनियर बालक वर्ग में हर्ष मलिक प्रथम, वाजिद अली द्वितीय, 200 मीटर जूनियर में सुजाल प्रथम, विवेक द्वितीय, 200 मीटर सब जूनियर में रियांशु प्रथम, कुलदीप द्वितीय, 200 मीटर सीनियर बालिका में फरहा प्रथम, मधु द्वितीय, 200 मीटर जूनियर में साहिबा प्रथम, पायल द्वितीय, 200 मीटर सब जूनियर में निधि प्रथम, सुजल द्वितीय, 5 हजार मीटर सीनियर बालक में प्रियांशु पंवार प्रथम, रजत पंवार द्वितीय, 5000 मीटर बालिका में खुशी प्रथम, वसु द्वितीय रही। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य कैप्टन लोकेन्द्र कुमार ने सभी विजयी खिलाडियों को बधाई देते हुए शुक्रवार से कालेज में प्रारंभ हो रही तीन दिवसीय जनपदीय बालक बालिका क्रीडा प्रतियोगिता में पूरे जोश व उत्साह से भाग लेने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जो छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता में विजेता बनने से रह गए वे और ज्यादा मेहनत कर सफलता प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से शुरू होने वाली प्रतियोगिता में तीनों तहसीलों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर योगेन्द्र मलिक, श्रवण कुमार, प्रमोद कुमार, दिनेश गोपाल कुमार, नवाब सिंह, विकास तोमर, अमरपाल सिंह, अतुल वर्मा, संगीता वर्मा, तानिया देशववाल, पारूल, रिचा भारद्वाज, रीतू धीरानिया, चंचल चौहान, शिवम शर्मा, राधेश्याम, रवि खन्ना, अनिल शर्मा, फूल कुमार, मदनपाल आदि भी मौजूद रहे।