वेदों का उर्दू और एरेबिक में अनुवाद करने वाली खेकड़ा की बहू मधु धामा के जीवन पर बायोपिक की शूटिंग शुरू

वेदों का उर्दू और एरेबिक में अनुवाद करने वाली खेकड़ा की बहू मधु धामा के जीवन पर बायोपिक की शूटिंग शुरू

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।बंधु फिल्म्स मुंबई ने आज अपने ड्रीम प्रोजेक्ट आर्यपुत्री हिन्दी फिल्म की शूटिंग शुरू की। इस फिल्म की तैयारी 2016 से शुरू की गई थी, लेकिन फ्लोर अब आई है लगभग तीन महीने लगातार शूटिंग करते हुए आगामी 26 जनवरी 2025 को रिलीज किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

बता दें कि, "आर्य पुत्री" हिंदी फिल्म खेकड़ा की बहू मधु धामा के निजी जीवन संघर्ष पर आधारित बायोपिक है, जिन्होंने पवित्र वेदों का अरेबिक एवं उर्दू में अनुवाद किया है और ससुराल में अपने हिस्से के मकान में नीरा आर्य स्मारक एवं पुस्तकालय की स्थापना भी की है।वे स्वामी दयानंद सरस्वती को अपना आदर्श मानती हैं।इस फिल्म में बालीवुड के कई चेहरे आकर्षक व प्रभावी किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।

बताया कि,फिल्म का निर्देशन सावन वर्मा कर रहे हैं एवं फिल्म में मधु धामा की भूमिका गौरी गुप्ता निभा रही हैं। यह एक बेहद ही ​मार्मिक एवं प्रेरक फिल्म होगी।फिल्म के निर्माता विश्वबंधु हैं। पटकथा एवं संवाद लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के सहयोगी तेजपालसिंह धामा ने लिखे हैं।फिल्म की शूटिंग के लिए दिल्ली, खेकड़ा, हैदराबाद एवं मुंबई में स्थानों का चयन किया गया है।