आग पर काबू पाने के लिए प्रयासों में न बरतें लापरवाही, करें फायर सिलेंडर का इस्तेमाल, दें सूचना: एपी सिंह

आग पर काबू पाने के लिए प्रयासों में न बरतें लापरवाही, करें फायर सिलेंडर का इस्तेमाल, दें सूचना: एपी सिंह

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा। नगर के आदर्श पब्लिक स्कूल में आज मुख्य अग्निशमन अधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में विभागीय टीम ने निरीक्षण व मॉकड्रिल शिविर का आयोजन किया,जिसमें बच्चों को आग से बचाव की जानकारी दी गई । उन्हें आग लगने पर, आग को  नियंत्रित करने वाले उपकरणों की जानकारी दी गई ।

इस अवसर पर अग्निशमन अधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह, कुंदन कुमार, सूरजपाल,निरंजन प्रताप आदि ने बताया कि, आग लगने पर पहले विद्युत सप्लाई बंद कर देनी चाहिए उसके बाद पानी या सूखा रेत आग पर डाल देना चाहिए।कहा कि, आग ऑक्सीजन से फैलती हैं ,यदि ऑक्सीजन  की सप्लाई रोक दी जाए तो आग फैल नहीं पाएगी।इसलिए आग पर काबू पाने के लिए फायर सिलेंडर का तत्काल इस्तेमाल किया जाए इसके माध्यम से आग तत्काल बुझ जाती है।इसके साथ ही आग लगने पर विद्युत विभाग को तत्काल ही सूचना देनी चाहिए, ताकि कोई अनहोनी ना हो पाए।इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती कोमल शर्मा और बच्चे व समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।