भाकियू तोमर गुट की पंचायत में डीएपी व एनपीके न मिलने का मुद्दा उठाया, नलकूपों पर मीटर और गन्ने के बकाया भुगतान न कराने पर भाजपा को ठहराया दोषी

भाकियू तोमर गुट की पंचायत में डीएपी व एनपीके न मिलने का मुद्दा उठाया, नलकूपों पर मीटर और गन्ने के बकाया भुगतान न कराने पर भाजपा को ठहराया दोषी

संवाददाता राहुल राणा

दोघट |बेगमाबाद गढी गाँव में वृजवीर प्रधान के आवास पर किसानों की पंचायत में निजी नलकूपो पर विद्युत मीटर लगाने का विरोध किया गया तथा सभी किसानो ने नलकूपो पर मीटर नहींं लगने देने का संकल्प लिया |

पंचायत में भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिलाध्यक्ष राममेहर तोमर ने कहा कि, भाजपा सरकार में किसान आर्थिक संकट के कुच्रक में फँस गया है | भाजपा सरकार में किसानो का बकाया गन्ना भुगतान नहींं मिल पा रहा है ,किसानो की फसलों को आवारा पशु बरबाद कर रहे हैं | कहा कि, इस वर्ष का गन्ना मूल्य 450 रुपये कुंतल सरकार को घोषित करना चाहिए |

 पंचायत में रालोद नेता राजू तोमर सिरसली ने कहा कि, भाजपा सरकार ने किसानो के लिये जो दावे किये , वे सब खोखले साबित हुए हैं | किसानो को गेहूँ बुबाई के लिये डीएपी व एनपीके भी नही मिल पा रही है, जिससे गेहूं की बुवाई प्रभावित होने से किसानों में चिंता बढ रही है | दूसरी ओर भाजपा सरकार ने कृषि में प्रयोग होने वाले खाद व कीटनाशक दवाइयाँ बहुत मंहगी कर दी है ,लेकिन किसानो को फसलो का वाजिब दाम दिलाने में सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है |कहा कि, किसानों की आय दोगुनी करने का दावा जुमला साबित हुआ है तथा किसान भाजपा सरकार में पूरी तरह त्रस्त हैं |

पंचायत की अध्यक्षता रामकुमार चौधरी व संचालन मुकेश तोमर ने किया |राजू तोमर सिरसली रामनिवास वेदप्रकाश रामवीर शर्मा राजवीर हरपाल महेश पंडित वृजपाल शर्माअंकुर रमेश नरेश पहलवान आदि ने भी विचार व्यक्त किए और भाजपा सरकार की कृषि नीति और किसानों की दुर्दशा के लिए दोषी ठहराया |