राशन डीलर की दबंगई से परेशान महिलाओं ने किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

राशन डीलर की दबंगई से परेशान महिलाओं ने किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

संवाददाता वरुण भारद्वाज

बड़ौत | सिलाना गाँव में राशन न मिलने की शिकायत लेकर आई महिलाओं ने तहसील में प्रदर्शन करते हुए एसडीएम सुभाष सिंह को ज्ञापन सौंपा |महिलाओं ने आरोप लगाया कि, उनके गाँव का राशन डीलर दबंग किस्म का है तथा  गरीबों को राशन के बदले उनका कोपभाजन होना पडता है |

राशन डीलर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर सिलाना गांव महिलाएं ,कविता देवी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पर पहुंची और गांव के दबंग राशन डीलर पर राशन ने देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की | महिलाओं का कहना है कि ,राशन डीलर ने गांव की महिलाओं के आधार कार्ड लेकर राशन नहीं दिया तथा जब भी राशन लेने जाती हैं, तो उन्हें डरा धमका कर वापस कर दिया जाता है | इस मौके पर प्रशांत मुन्नी मंजू मुकेश बबीता समीर राम भतेरी जूली सोना राखी कृष्णा साइन सविता मुकेश निखिल सुरेशो आदि महिलाएं मौजूद रही |