बागपत शुगर मिल का हवन पूजन के साथ पेराई सत्र 2024 -25 का शुभारंभ
••पेराई सत्र 2024 -25 बागपत सहकारी चीनी मिल में 35 गन्ना क्रय केंद्र संचालित
••पहली पर्ची लेकर आए किसानों को जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियो ने किया सम्मानित
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।दी बागपत को-आपरेटिव शुगर मिल्स बागपत के पेराई सत्र 2024-25 का शुभारम्भ ,सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ,राज्यमंत्री केपी मलिक व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया।
बागपत मिल में पेराई सत्र 2023- 24 में 2500 कुंतल प्रतिदिन की क्षमता रही , जबकि कुल कार्य दिवस 173 दिन में गन्ना पेराई 4220 000 कुंतल चीनी उत्पादन 4542 75 कुंतल रहा । इस वर्ष 2024- 25 में बागपत मिल में गन्ना क्षेत्रफल 1378492 हेक्टेयर है तथा बागपत मिल में 35 गन्ना क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा, जनपद बागपत में दोनों दी कोऑपरेटिव शुगर मिल बागपत व रमाला के अंतर्गत आने वाले किसानों का सरकार ने शत प्रतिशत पूर्व में ही गन्ना भुगतान कर दिया है।जनपद बागपत, गन्ने का प्रमुख क्षेत्र है ,यहां की मिल चलने से यहां के किसानों की अर्थव्यवस्था और अत्यधिक मजबूत होगी । उन्होंने कहा कि, किसान को किसी भी तरीके की समस्या नहीं होनी चाहिए किसान की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाए।
राज्य मंत्री केपी मलिक व श सांसद डॉ राजकुमार सागवान ने दी कोऑपरेटिव शुगर मिल में पहली पर्ची लेकर आए गन्ना किसान को चादर ओढाकर सम्मानित किया और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी जनपद वासियों को किस बांधों को धनतेरस व दीपावली की भी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर रमाला शुगर मिल प्रबंधक , बागपत प्रबंधक वीपी पांडे, जिला गन्ना अधिकारी , भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर सहित गणमान्य व्यक्ति व किसान बंधु उपस्थित रहे।