मोरवी पुल हादसे को हृदयविदारक बताते हुए वरिष्ठ नागरिकों ने निकाला कैंडल मार्च
मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन व प्रार्थना
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत |गुजरात प्रान्त के मोरवी में गत दिवस हुए हृदयविदारक दुखद पुल हादसे में मृतकों को श्रद्धांजली देने व उनकी आत्माओ की शान्ति के लिए वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के तत्वाधान में नगरपालिका परिषद् बागपत से कैन्डल मार्च निकाला गया तथा राष्ट्र वन्दना चौक पर पहुंच कर दो मिनट का मौन धारण किया गया।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति बागपत के बैनर तले आहूत कार्यक्रम में नगर के प्रबुद्ध गणमान्यजनों व्यापारियों आदि ने भाग लिया।कैन्डल मार्च से पूर्व वात्सायन पैलेस में आयोजित शोकसभा में वक्ताओं ने पुल हादसे को दुखद बताते हुए मृतकों के परिवारजनों को प्रदेश तथा केन्द्र सरकार द्वारा 50-50लाख रुपये की मुआवजा राशि दिये जाने की मागं की।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष पं राधेश्याम शर्मा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि, टना की न्यायिक जांच हो तथा भविष्य के लिए ऐसे पुख्ता इन्तजाम करें, जिससे ऐसे दुखद हादसे की पुनरावृत्ति न होने पाये। संचालन समिति के महामंत्री ब्रह्मपाल रुहेला ने किया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष पं राधेश्याम शर्मा, संरक्षक पं राजपाल शर्मा ,पूर्व प्रधानाचार्य जनक सिंह सोम, लायंस क्लब के सचिव विजयपाल यादव, व्यापार संघ के अध्यक्ष नन्दलाल डोगरा,महामंत्री संजय रुहेला, राष्ट्र वन्दना मिशन के जिला संयोजक देवेन्द्र आर्य एडवोकेट, राकेश मोहन गर्ग,,पूर्व प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा , शीशपाल तोमर, सूबेदार महीपाल सिंह, शेखर जैन, अजयवीर सिंह,मा नगेन्द्र सिंह, लवी जैन, अतर सिह रुहेला, राहुल शर्मा, जयवीर सिंह, राजेन्द्र शर्मा, सुभाष त्यागी एडवोकेट, जयप्रकाश धामा, महेन्द्र धामा मैनेजर, ब्रजमोहन गौतम, राशिद तस्लीम एडवोकेट ,एड गजेन्द्र बली , बसीर अहमद,जुबेर मलिक, शिवदत्त आर्य, मोहन गिरि, गजेन्द्र कुन्डु,कपिल स्वामी शिव प्रसाद आदि अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।