चित्रकूट -जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में अभ्युदय योजनांतर्गत निःशुल्क कोचिंग योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

चित्रकूट -जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में अभ्युदय योजनांतर्गत निःशुल्क कोचिंग योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जेईई वा नीट अध्यनरत बच्चों की संख्या बढ़ाए। डीएम 

अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया को निर्देश दिए कि जो विषय वार शिक्षकों का पैनल तैयार किया गया है उसमें प्रत्येक विषय पर निर्धारित शिक्षकों की व्यवस्था कराई जाए इसके साथ ही साथ जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि जेईई व नीट के छात्र छात्राओं के कोचिंग के लिए केंद्रीय विद्यालय व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी में सेंटर बनाया जाए तथा प्रोजेक्टर की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं जो सिविल के छात्र-छात्राओं के कोचिंग का सेंटर गोस्वामी तुलसीदास डिग्री कालेज बेड़ी पुलिया में संचालन हो रहा है वह लगातार संचालित कराते रहे, जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि जो बच्चे अध्ययनरत हैं उनके शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में एक प्रारूप बनाकर ग्रेडिंग की फीडबैक भी ले की शिक्षा की गुणवत्ता किस प्रकार है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि राजकीय जिला पुस्तकालय का निरीक्षण करके लाइब्रेरी की व्यवस्था सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि जेईई व नीट में अध्ययनरत बच्चों की संख्या बहुत कम है इसको बढ़ाया जाए, तथा जो वरिष्ठ अधिकारी एवं जो जिला स्तरीय अधिकारी तैयारी कर रहे हैं उन्हें मोटिवेशन के लिए रखा जाए इसके साथ-साथ जो जनपद के बच्चे किसी न किसी पद पर क्वालिफाईड किया होगा उनका भी डेटाबेस लेकर मोटिवेशन के लिए बुलाया जाए जिला विद्यालय निरीक्षक इंटर कॉलेज/ महाविद्यालय से डेटाबेस तैयार कराकर उपलब्ध कराएं। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी से यह भी कहा कि जो सिविल सेवा की कोचिंग चल रही है और उसमें जो बच्चे पढ़ रहे हैं तथा तैयारी कर रहे हैं उसमें कितने बच्चे परीक्षा में शामिल हो रहे हैं उसकी भी सूची बनाएं उन्होंने कहा कि शासन की यह महत्वपूर्ण योजना है इसमें अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करके तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को सुविधा उपलब्ध कराई जाए शिक्षा की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए इसका विशेष ध्यान दें गणित की शिक्षा के लिए केंद्रीय विद्यालय व शंत थामश से शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करें इसके साथ ही साथ बाहर से अच्छे शिक्षक व कोचिंग सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ने की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र स्वरूप, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, खंड विकास अधिकारी कर्वी आस्था पांडेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।