चित्रकूट -जिलाधिकारी ने जिले के धान क्रय केंद्र प्रभारियों की ली बैठक।

चित्रकूट -जिलाधिकारी ने जिले के धान क्रय केंद्र प्रभारियों की ली बैठक।

अवैध कटौती की शिकायते मिलने पर संबंधित केन्द्र प्रभारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएं। डीएम 

चित्रकूट -जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जनपद में संचालित धान क्रय केंद्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत किसानों से *धान क्रय की स्थिति* के संबंध में क्रय केंद्र प्रभारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी अविनाश कुमार झा ने बताया कि जनपद में कुल 14 धान क्रय केंद्र संचालित है जिनपर अब तक 1366 किसानों से 8358 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। डी एफ एम ओ ने बताया कि अब तक 3230 किसानों ने पंजीकरण कराया है, जिसके सापेक्ष 2958 किसानों का सत्यापन कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि अपने तहसील में लेखपालों के माध्यम से पंजीकरण बढ़ाये। केंद्र प्रभारी सुनिश्चित करें कि अधिकाधिक किसानों को बुलाकर केंद्रों पर खरीद करें तथा किसानों को कोई परेशानी न हो। चकबंदी वाले ग्रामों के किसानों के अभिलेखों की गहनता पूर्वक जांचकर धान खरीद करें। जिलाधिकारी ने संचालित समस्त धान क्रय केंद्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए नोडल अधिकारियों के माध्यम से नियमित निरीक्षण कराकर केंद्र पर धान खरीद की स्थिति की नियमित समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान पी.सी.एफ. द्वारा संचालित समस्त धान क्रय केंद्रों पर नियमित रुप से दैनिक लक्ष्य के अनुसार धान खरीद न होने पर उन्होंने जिला प्रबंधक पीसीएफ एवं ए आर कापरेटिव को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि खंडेहा, रामनगर और पहाड़ी उतरी पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए निर्धारित लक्ष्य पूर्ति करायें। केंद्रों पर बोरों की कमी होने और राइस मिलों को धान प्रेषण न होने पर नाराज़गी जताई और निर्देश दिए की केंद्रों पर अवशेष धान तत्काल मिलों को भिजवाया जाय। निर्देश दिए गए कि धान खरीद वास्तविक किसानों से हो और किसानों से अवैध कटौती की शिकायत मिलने पर संबंधित केंद्र प्रभारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। 

बैठक के दौरान जिला खरीद अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व कुंवर बहादुर सिंह , समस्त उपजिलाधिकारी, मंडी समिति के सचिव, ए आर कापरेटिव,पीसीएफ , एफसीआई के अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी तथा सभी केंद्र प्रभारी उपस्थित थे।