अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया आवासीय वृद्धाश्रम कासगंज रोड, एटा का औचक निरीक्षण ।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया आवासीय वृद्धाश्रम कासगंज रोड, एटा का औचक निरीक्षण ।

एटा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एंव माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के दिशा-निर्देशन में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कमालुद्दीन द्वारा दिनांक 09 अगस्त 2023 को पूर्वाह्न 11.45 बजे आवासीय वृद्धाश्रम कासगंज रोड,एटा का औचक निरीक्षण किया गया। सचिव महोदय द्वारा वद्धाश्रम के समस्त रजिस्टरों का अवलोकन किया गया उपस्थिति पंजीका के अनुसार कुल 16 लोगों के स्टाफ में कुल 14 स्टाफ की उपस्थिति पायी गई दो स्टाफ प्रवीन कुमार, लेखाकार एवंं सतीश कुमार सेवा कर्ता अवकाश पर पाये गये। वृद्धजनों के उपस्थिति पंजीका के अनुसार कुल 33 वृद्ध पुरूष एवं 23 वृद्ध महिलाये वृद्धाश्रम में निवासरत है। सचिव महोदय द्वारा आवासीय वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया गया तथा सभी वृद्ध लोगों की समस्यायें सुनी गई तथा उनके देखभाल के सारे प्रबंध, खान-पान को लेकर सभी व्यवस्थाओं  का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरा वृद्धाश्रम के प्रांगण में एक बड़ा गड़्डा पाया गया जिसमें किसी वृद्ध के गिरने की संभावना है वृद्धाश्रम की अधीक्षिका को सचिव महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि इस गड़्डे को पूर्णरूप से जाली के द्वारा ढ़का जायें तथा वद्ध जनों के कक्षों में साफ सफाई के विशेष व्यवस्था कराये जाने हेतु अधीक्षका को निर्देशित किया गया तथा प्रत्येक दिन कक्षों में फिनायल छिड़काव एवं पौछा लगाया जाना सुनिश्चित करें। इस निरीक्षण के दौरान श्रीमती मिथलेश कुमारी, अधीक्षका एवं अन्य कर्मचारीगण    आदि  उपस्थित रहे।