जानलेवा हमले की घटना में फरार चल रहा नामित संजू अवैध देशी तमंचा 315 बोर व कारतूस सहित गिरफ्तार।

एटा। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस द्वारा थाना अलीगंज पर पंजीकृत मुअसं- 218/2023 धारा 147, 148, 149, 307, 504, 336 भादंवि से संबंधित वांछित अभियुक्त संजू को दिनांक 09/08/2023 को गिरफ्तार किया गया है तथा कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध देशी तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद किया गया है। बरामदगी के संबंध में उपरोक्त अभियोग में धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम की बढ़ोतरी कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता-
1. संजू पुत्र सुखदेव निवासी विथरा थाना अलीगंज जनपद एटा
बरामदगी-
1. एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक कारतूस