आनंद‌ की पराकाष्ठा,जन्मदिन की खुशियों में शामिल किए बडे बुजुर्ग, किया सम्मानित, बच्चों की दिए उपहार व स्टेशनरी

आनंद‌ की पराकाष्ठा,जन्मदिन की खुशियों में शामिल किए बडे बुजुर्ग, किया सम्मानित, बच्चों की दिए उपहार व स्टेशनरी

ब्यूरो डा योगेश‌ कौशिक

बडौत।भू दृष्टि फाउंडेशन की अध्यक्षा ने अपने जन्मदिन पर जैसे ही बडे बुजुर्गों को सम्मानित किया गया तथा स्कूल में बच्चों के बीच जाकर उपहार वितरित किये, वैसे ही खुशियाँ भी आनंद और शुकून में बदल गई । 

भूदृष्टि फाउंडेशन की अध्यक्ष कुसुम चौहान ने जैसे ही अपने जन्मदिन को सार्वजनिक रूप से मनाने का निर्णय लिया तथा उसके लिए माता पिता के समान बुजुर्गों की सेवा की, उनके साथ रहने ,उनकी बातें सुनी, कहा कि, उसे शब्दो में बयाँ नहीं कर सकती। उनके बीच में केक काटकर उन्हे अपने हाथो से खिलाया साथ ही बुजुर्ग माताओ को कॉटन का दुप्पटा तथा पिता समान बुजुर्गो को कॉटन की चद्दरे भेंट की। 

दूसरी ओर पुरा महादेव के दर्शन का भी पुण्य के साथ ही ऐसे परिवारों के बच्चो से मिली जिनको पढ़ने की बहुत उत्सुकता थी। उन बच्चो को कॉपी, पेंसिल , रबर, कटर और साथ में बिस्किट और फ्रूटी देकर उनसे मिलकर उनकी आँखो मे जो एक नई रोशनी की चमक के आनन्द से यह दिन जीवन का सबसे यादगार व खुशियों से भर गया।