किसान सहकारी समिति में ₹चालीस लाख के घोटाले की जांच के बावजूद उपभोक्ताओं को समय से भुगतान के निर्देश

किसान सहकारी समिति में ₹चालीस लाख के घोटाले की जांच के बावजूद उपभोक्ताओं को समय से भुगतान के निर्देश

संवाददाता राहुल राणा

दोघट | किसान सेवा सहकारी समिति दोघट पर पहुंचे अपर जिला सहकारी अधिकारी बागपत ने समिति पर जमा ग्राहकों की रकम दिए जाने के निर्देश दिए और कहा कि, ग्राहकों की जमा रकम समय पर ही दिलाई जाएगी।बता दें कि,किसान सेवा सहकारी समिति दोघट पर 40 लाख रुपए के घोटाले की जांच चल रही है। 

बुधवार को अपर जिला सहकारी अधिकारी प्रेमशंकर ,किसान सेवा सहकारी समिति दोघट पर पहुंचे तथा समिति पर चल रहे किसानों के लेनदेन की जानकारी ली। उन्होंने समिति पर जमा ग्राहकों की रकम का समय पर दिए जाने के निर्देश दिए तथा बताया कि ,समिति पर जो घोटाला हुआ है, उसकी अभी जांच चल रही है ,लेकिन समिति से जो भी ग्राहक जुड़े हैं, उनकी रकम समय पर ही दी जाएगी ,किसी की भी रकम नहीं रोकी जाएगी। 

उन्होंने समिति के एमडी लोकेंद्र मलिक को कहा कि, जिन ग्राहकों की एफडी जमा है, उसे समय पर भुगतान करें। वहीं पुसार निवासी सुनीता को एफडी की रकम में से 9 लाख तथा सोनू दोघट को 2 लाख नगद धनराशि देने को कहा गया। 

बताया कि, किसान सेवा सहकारी समिति व सहकारी बैंक में ,जो 40 लाख के घोटाले का मामला चल रहा है, उसकी जांच चलती रहेगी ,लेकिन ग्राहक परेशान नहीं होना चाहिए।