भागवत के समापन पर ग्राम भादऊ में किया गया विशाल भण्डारा
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा। ग्राम भादऊ पोस्ट मुस्तफाबाद जिला फिरोजाबाद में स्व0 श्री रामसनेही लाल यादव (नेताजी) एवं स्व0 श्रीमती रामरसिया देवी की स्मृति में दिनांक 12 जून, 2024 से श्रीमद् भागवत एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन कैप्टन एजेन्ट सिंह यादव द्वारा अपने पैत्रिक मन्दिर पर अपने भाईयों एवं परिवारीजनों के सहयोग से कराया गया भागवत कथा का समापन दिनांक 18 जून, 2024 को हुआ समापन के अगले दिन विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने पहुॅचकर भागवत एवं ज्ञान यज्ञ का अनुशरण किया। कथा वाचक वीटू शास्त्री भादऊ वाले ने कथा सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
इस धार्मिक अनुष्ठान एवं विशाल भण्डारे में कैप्टन एजेन्ट सिंह यादव, डा0 दिवारी लाल यादव पूर्व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, जयपाल सिंह यादव (एस0आई0), श्यामवीर सिंह, सजलेश यादव, भीषम पाल यादव, जयप्रकाश यादव, माया प्रकाश, विनोद यादव, प्रमोद यादव, अरविन्द यादव, टिंकू यादव, सुबोध यादव, कृष्ण गोपाल यादव, विशाल यादव, श्री सचिन यादव विधायक, रामवीर सिंह यादव पूर्व विधायक जसराना, गुरूपाल सिंह यादव पूर्व प्रधान, सीताराम यादव, किशनपाल यादव, रामपाल यादव, नीरज यादव, राम गोपाल यादव, पूर्व प्रधान, पंकज यादव, ग्यादीन यादव, मुकेश ठेकेदार, सिंह पाल सिंह यादव, शिशुपाल यादव, श्यामवीर सिंह यादव, राम अवतार यादव, के0पी0 सिंह यादव, सुभाष यादव, राकेश यादव, कुंवर पाल यादव, उदयपाल यादव बौबी, सौबी, अजय, अंकित, आदित्य प्रयांश, अभिषेक, अमन, अंकुल, काकू, कृष्णा, आयुष, कुज, तेजू, श्रीमती रविश सक्सैना, श्रीमती प्रेमलता सक्सैना, श्रीमती नीता सक्सैना, श्रीमती सोनम सक्सैना, विशाल सक्सैना, राजीव जौहरी, अखिलेश सक्सैना, युव सक्सैना, श्यौराज सिंह प्रतिरक्षण अधिकारी, प्रदीप यादव पूर्व प्रधान, श्रीमती हेमलता, एटा के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सक्सैना सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों एवं निकटतम सम्बन्धियों ने उपस्थित होकर भोज के रूप में भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया तथा इस धार्मिक अनुष्ठान कराने के लिये आयोजकों को शुभकामनाऐं दी। upno1news परिवार श्रीमद् भागवत एवं विशाल भण्डारा कराने के लिये कैप्टन एजेन्ट सिंह यादव सहित सभी आयोजकों की दीर्घायु की कामना करता है।