शुरू हुई एटा से लखनऊ को रोडवेज की प्रातः कालीन बस सेवा

शुरू हुई एटा से लखनऊ को रोडवेज की प्रातः कालीन बस सेवा

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा

लखनऊ जाकर उसी दिन लौट सकते हैं घर  

इस बस से जाकर कार्यालयों का काम सहज निपटाकर एटा लौट सकेंगे ओफिसियल अधिकारी, कर्मचारी 

एटा। काफी समय पूर्व से जनपद वासियों की मांग थी कि एटा से एक रोडवेज बस ऐसे समय से चलाई जाए जो कार्यालयीय समय लखनऊ पहुंचे जिससे सरकारी कार्यालयों में काम करके रात तक घर लौटा जा सके। जनवरी माह में एआरएम ने शीघ्र ही इस मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया था, जिसे उन्होंने बस सेवा शुरू कर पूरा कर दिया है। गत दिवस एटा डिपो के एआरएम राजेश यादव ने 6 बजे प्रातः एक बस को लखनऊ रवाना किया। यह रोडवेज बस प्रातः 6 बजे एटा से चलकर 8 बजे बेवर, 9:40 बजे कन्नौज, 10:20 बजे अरौल तथा 12 बजे आलमबाग बस स्टैंड लखनऊ पहुंचेगी। यही बस आलमबाग बस स्टैंड लखनऊ से 3 बजे चलकर 4:30 बजे अरौल, 5:15 बजे कन्नौज, 6:50 बजे बेवर और 9 बजे रात को एटा पहुंचेगी। एटा से बेवर, छिबरामऊ, कन्नौज और लखनऊ जाने वाले उन यात्रियों के लिए यह बस बहुत उपयोगी है जो सुबह चलकर शाम तक घर लौटना चाहते हैं। यह बस एटा से लखनऊ और लखनऊ से एटा तक आवागमन 6-6 घंटे में करेगी।