गन्ना क्रय केन्द्र पर खड़े लोडर से कीमती सामान व नकदी चोरी

संवाददाता अजय कुमार
बालैनी। क्षेत्र के दौलतपुर गाँव में गन्ना क्रय केंद्र पर खड़े ट्रेक्टर लोडर से अज्ञात चोरों ने बीती रात कीमती सामान और नकदी पर किया हाथ साफ। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने पर दी है।
सरूरपुर थाने के पांचली गाँव निवासी शाहिद पुत्र जमील ने बालैनी क्षेत्र के दौलतपुर गाँव मे गन्ना क्रय केंद्र पर अपना ट्रेक्टर लोडर लगा रखा है। गुरुवार की रात ट्रेक्टर गन्ना क्रय केंद्र पर ही खड़ा था , कि रात ने अज्ञात चोरों ने लोडर से औजार सहित अन्य कीमती सामान और लोडर में रखे कपड़ों व नकदी चोरी कर ली। पीड़ित ने घटना की तहरीर बालैनी थाने पर दी है ,पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है |