सरकारी देसी शराब की कैंटीन पर आबकारी विभाग के संरक्षण में खुलेआम बेची जा रही है अवैध देसी  शराब

सरकारी देसी शराब की कैंटीन पर आबकारी विभाग के संरक्षण में खुलेआम बेची जा रही है अवैध देसी  शराब


गढ़मुक्तेश्वर
गढ़ सर्किल क्षेत्र में सरकारी देसी शराब की कैंटीन पर आबकारी विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में खुलेआम अवैध देसी शराब ओवररेटिंग बेची जा रही है उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश अनुसार ठेका खोलने की समय सीमा सुबह 10:00 बजे से शाम 10:00 बजे तक निर्धारित की गई है परंतु कैंटीन संचालक ठेका स्वामी व आबकारी विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर सुबह 8:00  बजे सरकारी देसी शराब की कैंटीन खोलकर खुलेआम 10:00 बजे तक अवैध देसी शराब के पव्वे बेचे जा रहे हैं सिंभावली में हरोड़ा मोड़ बक्सर नहर पुल पर गढ़ व अन्य आसपास के क्षेत्र में खुलेआम कैंटीन संचालक ओवर रेटिंग अवैध देसी शराब बेच रहे हैं शराब उपभोक्ता अवैध देसी शराब ओवर रेटिंग खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं शराब उपभोक्ताओं ने नाम न छापने की शर्त पर जानकारी देते हुए बताया सरकारी देसी शराब के कैंटीन संचालक खुलेआम अवैध देसी शराब के पव्वे ओवर रेटिंग बेच रहे हैं इस संबंध में सुबह 8:00 बजे सरकारी देसी शराब के कैंटीन संचालक द्वारा अवैध रूप से बेची जा रही शराब के विषय में अधिकारियों से बात की जाती है तो वही रता रताया जवाब देते हैं ऐसे कैंटीन संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी परंतु कार्यवाही अधिकारियों के द्वारा नहीं की जाती