जेवी कालेज की नई प्रबंध समिति के विरोध में बैठकें शुरू
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | वाजिदपुर व गुराना गांवों में आयोजित बैठकों में आरोप लगाया गया कि,नगर के जनता वैदिक कॉलिज में बिना चुनाव के फर्जी तरीके से काबिज हुई प्रबन्ध समिति | चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के कुलपति ,कुलसचिव तथा उत्तर प्रदेश शासन के खिलाफ संस्था के आजीवन सदस्यों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का लिया निर्णय |
वाजिदपुर गांव में आयोजित पंचायत में बोलते हुए आजीवन सदस्य मा रणबीर सिंह ने आरोप लगाया कि, फर्जी तरीके से बिना किसी चुनाव के काबिज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष जगबीर सिंह व मंत्री मोनिका राणा ने दिनांक 25 सितंबर 2021 में एक फर्जी चुनाव कार्यवाही विश्वविद्यालय में जमा करायी थी। जबकि नगर बडौत में संस्था का वर्ष 2015 के बाद आज तक कोई चुनाव ही नहीं हुआ है, नया चुनाव कराने हेतु वीरेन्द्रपाल सिंह लोहड्डा ने अपनी प्रबन्ध समिति के कार्यकाल पूर्ण होने से पूर्व ही मार्च, 2020 से चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई थी, जिस पर जिला प्रशासन ने तीन बार रोक लगायी है।
कहा कि,विश्वविद्यालय के कुलपति ने जिस प्रबन्ध समिति का अनुमोदन कर दिया है, उसके ज्यादातर लोग संस्था के सदस्य तक भी नहीं है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय कुलपति ने संस्था के आजीवन सदस्यों के साथ धोखाधड़ी की है। फर्जी कार्यवाही से संस्था के मतदाता आहत हैं और सभी मे भारी रोष व्याप्त है।
गुराना गांव में आयोजित पंचायत में मा हरेन्द्र सिंह ने कहा कि ,विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस फर्जीवाडे को जून, 2022 में अमान्य कर दिया गया था और अब बिना कोई चुनाव कराये, उसी फर्जी कार्यवाही को अनुमोदन प्रदान करने से आहत होकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयकुमार सरोहा, उप-प्राचार्य डॉ मदनपाल सिंह, चीफ प्रॉक्टर डॉ विनय कुमार तथा आईक्यूएसी समन्वयक डॉ प्रताप चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आरोप लगाया कि, विश्वविद्यालय ने आजीवन सदस्यों द्वारा चुनी गयी प्रबन्ध समिति को हटाकर बिना चुनाव के फर्जीवाडे से बनायी गयी प्रबन्ध समिति को अनुमोदन देकर क्षेत्र की जनता के साथ धोखाधडी की है। इस प्रकार की कार्यवाही संस्था के आजीवन सदस्य व मतदाता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।
ग्राम वाजिदपुर एवं गुराना की पंचायत में रणबीर सिंह, सुबोध राणा, महक सिंह, इकबाल सिंह, कृष्णपाल, ब्रहमसिंह, भोपाल सिंह, नरेन्द्र सिंह, ब्रजपाल, कुलदीप सिंह, महिपाल सिंह, सतेन्द्र सिंह, कल्लू, हरपाल सिंह, चौ0 राजसिंह, चौ ओमपाल सिंह, राजगुरू आदि संस्था के आजीवन सदस्य मतदाता उपस्थित रहे।