बदमाशो ने बंधक बनाकर हथियार के बल पर फोटोग्राफर को लूटा 

बदमाशो ने बंधक बनाकर हथियार के बल पर फोटोग्राफर को लूटा 

थानाभवन क्षेत्र में बदमाशों का आतंक 

निजी सवांददता देवेंद्र फौजी l

किसानों की ट्यूवैल पर चोरी और क्लिनिक संचालक के यहां चोरी का अभी खुलासा भी नही हुआ था कि 

कार्यक्रम से फोटो खींचकर वापस लौट रहे फोटोग्राफर को हथियार के बल पर आतंकित करते हुए 3 बदमाशों ने बंधक बनाकर फोटोग्राफर को गन्ने के खेत में डाल दिया और उसका लाखों रुपए का कीमती कैमरा व मोबाइल छीन कर फरार हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों तक छानबीन की लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही हैं।

जनपद शामली के थानाभवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी निवासी रजनीश फोटोग्राफी का काम करता हैं रजनीश के अनुसार रजनीश शुक्रवार की रात पास के ही गांव अलीपुर में जन्मदिन के कार्यक्रम में फोटोग्राफी के लिए गया था जब वह अपनी बाइक पर सवार होकर गांव वापस लौट रहा था तभी इस्माइलपुर के जंगल में गन्ने के खेत से निकलकर आए हथियारबंद तीन बदमाशों ने रजनीश पर किसी चीज से वार कर दिया ओर रजनीश को अपने कब्जे में ले लिया वही रजनीश को गन्ने के खेत में बंधक बनाकर डाल दिया और आतंकित करते हुए कहा कि 20 मिनट से पहले यहां से मत निकलना तुम्हारा कैमरा और मोबाइल सड़क पर पड़ा मिलेगा किसी तरह से रजनीश ने खुद को बंधन मुक्त कर गांव पहुंच घटना को बताया जिसके बाद पुलिस और गांव वाले मौके पर पहुंचे घंटों तक कांबिंग की गई लेकिन बदमाशों का कहीं कुछ पता नहीं चला गांव वालों ने बताया कि 15 दिन पहले ही गांव निवासी एक युवक विनीत कुमार के साथ भी इसी जगह पर नगदी लूट की घटना हुई थी फिलहाल पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी लेकिन घटना संदिग्ध हो सकती है। हालांकि इस मामले में 12 घंटे से ज्यादा का वक्त बीतने के बाद भी पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया चर्चा है कि पुलिस देर रात्रि से ही बदमाशों को खोजने की बजाए पीड़ित पर बिचौलियों की मदद से दबाव बनाकर मामले को मैनेज करने के प्रयास में जुटी है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है सोशल मीडिया में भी लोग अलग-अलग चर्चा कर रहे हैं लोगों का कहना है कि पीड़ित को मैनेज करने के बजाय अगर पुलिस इतनी कोशिश घटना को खोलने की करे तो घटना का खुलासा हो सकता है और बदमाश गिरफ्तार हो सकते हैं घटना का खुलासा ना होने पर किसी अन्य के साथ भी घटना की पुनरावृत्ति होने की आशंका है। मामले को मैनेज करने को लेकर क्षेत्र में सोसल मीडिया पर पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है कि जब खुद पुलिस मामले को मैनेज करने में जुटी है तो बदमाशो के हौसले खुद बुलंद होगे