पशुओं के अवैध कटान की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर उपकरण,मांस बरामद कर मौके से दो को गिरफ्तार किया।
निजी संवाददाता
अवनीश शर्मा
जलालाबाद – जलालाबाद में घर के अंदर हो रहे पशुओं के अवैध कटान की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर उपकरण,मांस बरामद कर मौके से दो लोगो को गिरफ्तार किया है। कटान में संलिप्त अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए। बृहस्पतिवार सुबह में पुलिस चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि कस्बे के मोहल्ला मौहम्मदी गंज स्थित दिलशाद के मकान में पशुओं का अवैध कटान हो रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी प्रभारी शिवराम यादव ने पुलिसकर्मियों के साथ दिलनवाज होटल के पीछे मकान में घेराबंदी कर अवैध कटान करते अहसान पुत्र बशीर व निसार पुत्र यामीन,निवासी मोहल्ला मौहम्मदीगंज को कटान के उपकरण सहित मौके से गिरफ्तार किया। वही दिलशाद उर्फ दिल्लू पुत्र यामीन,इरशाद उर्फ अच्छू पुत्र यामीन,राजो पत्नी बाल्ला मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से चार कुंतल मांस बरामद किया है। पशु चिकित्सक डॉ पंकज कुमार ने मांस का सैंपल लेकर परीक्षण किया। पशु चिकित्सक ने बताया कि मौके पर महिष वंशीय पशु का खाल सहित कटा हुआ सिर मौजूद था। परीक्षण में मांस महिष वंशीय पशु का पाया गया है। सूत्रों की माने तो क्षेत्र में जलालाबाद व आसपास क्षेत्र में पशुओं का अवैध कटान बड़े पैमाने पर हो रहा है। कुछ महीने पहले तीतरों मार्ग किनारे पर सोहजनी उमरपुर के जंगल में गोवंशीय पशुओं के सर व कंकाल मौके से मिले थे। जलालाबाद में काफी संख्या में मीट बेचने की दुकान है। इन दुकानों में से कुछ दुकानों पर कैराना,गंगोह के स्लॉटर हाउस से मांस खरीद कर लाया जा रहा है। जबकि कुछ दुकानों पर घरों में या आसपास के गांव से अवैध कटान किया हुआ मांस बेचा जा रहा है। थानाभवन थाना प्रभारी दिलीप कुमार शर्मा ने बताया कि महिला सहित पांच के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम व,429 आईपीसी धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
खाद्य विभाग सोई निद्रा में –
मीट दुकानों के लाइसेंस शर्तों के अनुसार खाद्य विभाग के द्वारा दिए जाते हैं। जिन शर्तों के अनुसार लाइसेंस दिए जाते हैं उनका पालन नहीं हो रहा है। खाद्य विभाग के अधिकारी जांच करने से बचते रहे हैं। यही वजह है कि बीमार पशुओं का मांस भी दुकानों पर बिक्री कर दिया जाता है।