यातायात विभाग ने चलाया गुड मार्निंग शामली कैंपेन

यातायात विभाग ने चलाया गुड मार्निंग शामली कैंपेन

वाहन चालकों के सामने हाथ जोडकर की यातायात नियमों के पालन की अपील
अभियान चलाकर नियमों के उल्लंघन करने पर काटे 70 वाहनों के चालान
शामली। यातायात प्रभारी संजय राणा द्वारा शुक्रवार को शहर में गुड मार्निंंग शामली कैंपेन चलाया। इस दौरान यातायात पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों के समक्ष हाथ जोडकर उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील की तथा पंपलेटों का वितरण किया।


जानकारी के अनुसार वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात विभाग द्वारा यातायात नवम्बर माह का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान यातायात पुलिसकर्मी वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं, वहीं नियमों का पालन न करने वाले वाहनों चालकों के चालान काटने की कार्रवाई भी की जा रही है। शुक्रवार को यातायात विभाग द्वारा शामली में गुड मार्निंग शामली कैंपेन चलाया गया। यातायात प्रभारी संजय राणा व अन्य पुलिसकर्मियों ने शहर के मुख्य मार्गों पर बिना हेलमेट व बिना सीट बैल्ट लगाकर वाहन चला रहे चालकों से हाथ जोडकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। संजय राणा ने बताया कि दुर्घटनाओं पर अधिक से अधिक अंकुश लग सके और किसी भी व्यक्ति की मौत न हो, इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान वाहन चालकों को पंपलेट का भी वितरण किया गया। वहीं यातायात प्रभारी ने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर चलाए गए अभियान के दौरान शुक्रवार को बिना हेलमेट के 48, माल वाहन के 1, बिना सीट बैल्ट के 5, तीन सवारी के 4, दोषपूर्ण नंबर प्लेट के 1, नो एंट्री में घुसे वाहनों के 1, बिना डीएल के 5, ध्वनि प्रदूषण के 2, रांग साइड के 1, काली फिल्म के 1, यातायात उल्लंघन करने के 1 वाहन के चालान सहित कुल 70 वाहनों के चालान काटे गए।