-स्वागत सभा में पहुंचे सैकड़ों लोग
-पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी प्रवेश उर्फ बुद्ध ने सैकड़ों समर्थकों के साथ दिया हाजी वाजिद हसन को समर्थन
कांधला। कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान रोड स्थित ईदगाह मैदान के निकट का रालोद का दामन थामने पर चेयरमैन हाजी वाजिद हसन के लिए स्वागत सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
नगर पालिका परिषद के चेयरमैन हाजी वाजिद हसन ने कई दिन पूर्व अपने हजारों समर्थकों के साथ शामली के माजरा रोड स्थित रालोद कार्यालय पर क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन, थानाभवन विधायक अशरफ अली खान, सदर विधायक प्रसन्न चौधरी और जिला अध्यक्ष चौधरी वाजिद अली की मौजूदगी में रालोद का दामन थाम लिया था। बुधवार को कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान रोड स्थित ईदगाह मैदान के निकट चेयरमैन हाजी वाजिद हसन के लिए स्वागत सभा का आयोजन किया गया। स्वागत सभा में चेयरमैन हाजी वाजिद हसन का समर्थकों के द्वारा फूल माला डालकर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत सभा को संबोधित करते हुए चेयरमैन हाजी वाजिद हसन ने कहा कि वह रालोद की नीतियों को घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे, और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के पद चिन्हों पर चलकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के सपनों को साकार करने का भरपूर प्रयास करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर जुनैद अख्तर ने कहा कि चेयरमैन हाजी वाजिद हसन पिछले दस सालों से लगातार कस्बे के लोगों की सेवा कर रहे हैं। स्वागत सभा कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी परवेज उर्फ बुद्ध ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ चेयरमैन हाजी वाजिद हसन को समर्थन दिया। इस मौके पर सभासद मुनसाद जंग, पूर्व प्रधान वकील जंग, इफ्तिखार अंसारी, मुबारिक हसन, जावेद राणा, नौशाद अंसारी, मेहरबान खान, सादिक खान सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।