3 शस्त्र लाइसेंस सरकारी नौकरी व 30 लाख मुआवजे की जिद पर अड़े पीड़ित परिजन
मांगे पूरी होने के आश्वासन पर अंतिम संस्कार को तैयार हुए पीड़ित परिजन
सुल्तानपुर पूर्व में हुई कुड़वार थाना क्षेत्र में गोली कांड का मामला। घायल धर्मेंद्र कुमार निषाद लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान तोड़ा था दम। मृतक धर्मेंद्र कुमार निषाद का शव परिजन लेकर पहुंचे गांव। अंतिम संस्कार करने से पीड़ित परिजन ने किया मना जिला प्रशासन से उठाई मांग। पीड़ित परिजन के एक सदस्य को सरकारी नौकरी 3 शस्त्र लाइसेंस व 30 लाख मुआवजा एवं आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग। कुड़वार थानाध्यक्ष सीओ सदर एसडीएम व अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर। आला अधिकारियों के समझाने बुझाने पर पीड़ित परिजन अंतिम संस्कार करने को हुए तैयार।मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के राजापुर कोडियारा कोटा गांव से जुड़ा है।