हरदोई शारदा नहर में डॉल्फिन मछली बनी कौतूहल का विषय देखने वालों का भारी हुजूम।
ब्यूरो रमेश बाजपेई
महराजगंज रायबरेली विकास क्षेत्र अंतर्गत विगत 15 दिन से डॉल्फिन मछली हरदोई शारदा नहर पुल से लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर के बीच में लगातार दिखाई पड़ रही है बीच-बीच में थपेड़ों के द्वारा जब पानी से बाहर निकलती है तो लोग उसे अपने कैमरे में कैद करने का प्रयास करते हैं लेकिन अभी तक स्पष्ट रूप से वह मछली किसी के कैमरे में कैद नहीं हो पाई। लोग कई कई घंटों खड़े होकर डॉल्फिन मछली को पानी से बाहर निकलने का इंतजार करते हैं ग्रामीणों द्वारा बताया गया इसमें एक से अधिक डॉल्फिन मछलियां हैं थपेड़ों द्वारा चंद सेकेंड के लिए जब बाहर निकलती है तो अंदाजा लगाना मुश्किल है कि यह वही मछली है या अन्य और भी हैं क्योंकि कभी इस जगह तो कभी दूसरी जगह उसके होने का एहसास होता है फिलहाल अभी तक प्रशासन ने इसे संज्ञान में नहीं लिया है लोगों का कहना है कि शारदा नहर में पानी घटने के उपरांत कहीं यह मछली किसी शिकारी का शिकार ना बन जाए। प्रतिदिन पुल से लगभग आधा किलो मीटर उत्तर और आधा किलो मीटर दक्षिण दिशा के इर्द-गिर्द ही घूम रही है देखने वालों का प्रतिदिन तांता लगा रहता है। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि तहसील प्रशासन एवं मत्स्य विभाग को इसे संज्ञान में लेकर गंगा के तेज बहाव में डलवाने का कार्य करना चाहिए।