कश्यप समाज की ओर से माँ मढ़ी देवी मन्दिर में विशाल भंडारे का हुआ आयोजन 

कश्यप समाज की ओर से माँ मढ़ी देवी मन्दिर में विशाल भंडारे का हुआ आयोजन 

रमेश बाजपेई 

रायबरेली,।कश्यप समाज कल्याण समिति रायबरेली की ओर से शहर के प्रसिद्ध माँ मढ़ी देवी मन्दिर में गत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी महर्षि कश्यप जी महराज की पूजा-अर्चना, दीप प्रज्जवल एवं आरती कर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। समिति के संरक्षक पूर्व प्रधान समरजीत कश्यप ने कहा कि कश्यप समाज की ओर माँ मढ़ी देवी मन्दिर में पूजा अर्चना एवं भंडारे के आयोजन की बहुत पुरानी परम्परा है। उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रांतीय संगठन मंत्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि मढ़ी देवी के मन्दिर में लोग जो मन्नतें मानते है, वे पूरी होती है, एैसा लोगों का विश्वास है। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने कहा कि मढ़ी देवी मन्दिर जनपदवासियों की आस्था का प्रतीक है। समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार कश्यप ने कहा कि माँ मढ़ी देवी की भक्ती से आत्मबल मजबूत होता है।  

 इस अवसर पर मुख्य रूप से चन्द्र प्रकाश कश्यप, बबलू कश्यप, घुमेश कश्यप, मनोज कुमार सहित कश्यप समाज के साथ-साथ शहर के गणमान्य नागरिक एवं तमाम समाजसेवी संगठनों के लोग उपस्थित रहे।