समस्याओं का करें गुणवत्ता परक निस्तारण:डीएम
97 मामलों में से सात का तुरंत हुआ निस्तारण
रमेश बाजपेई
रायबरेली,। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सदर तहसील में लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने समस्याओं को सुनते समय संबंधी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए। निस्तारण करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए की समस्याएं गुणवत्ता परक निस्तारित हो। जिलाधिकारी के सामने भूमि, राजस्व, सड़क , सुरक्षा, राशन और स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं आई। जिसे उन्होंने संबंधित अधिकारियों को देते हुए उनका समाधान करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सुरक्षा संबंधी मामलों को देखते हुए संबंधित थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया कि लोगों के विवाद निपटाते समय दोनों पक्षों की बातें सुन ली जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व संबंधी मामले में निस्तारण करते समय पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौका मुआयना करने के उपरांत ही मामले का निपटारा करें। जिलाधिकारी के सामने कुल 97 मामले आए जिनमें से सात का वहीं पर निस्तारण कर दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह , के अतिरिक्त सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।