बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से लगभग 10 बीघा पकी गेहूं की फसल जलकर खाक।

बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से लगभग 10 बीघा पकी गेहूं की फसल जलकर खाक।


बछरावां रायबरेली। विकास क्षेत्र  बिजली के खंभों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी आग मे लगभग 10 बीघे गेहूं की तैयार फसल जलकर हुई खाक। घटना दोपहर लगभग 12 बजे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना कसरावां के ग्रामीणों को दी ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग बछरावां को दिया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी  व ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। अन्यथा हवा में सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो जाती आग लगने के कारण लगभग 10 से 15 किसानों का भारी नुकसान हुआ है।सूचना पाकर प्रशासन की तरफ से कसरावां लेखपाल व कुंडौली के लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर गेहूं की फसल जलने से हुई हानि का स्थलीय निरीक्षण कर सूचना तहसील प्रशासन को प्रेषित कर दी है। जिससे आपदा में हुए नुकसान की भरपाई प्रशासन द्वारा की जा सके। आग लगने से हुए नुकसान को लेकर सभी किसान मायूस वह दुखी दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि उनका व परिवार का जीवन यापन कैसे होगा फसल ही  एकमात्र सहारा थी।