गन्ने का लाभकारी मूल्य अविलंब घोषित करने के लिए रालोद ने चलाया मुख्यमंत्री को संबोधित किसान संदेश अभियान

गन्ने का लाभकारी मूल्य अविलंब घोषित करने के लिए रालोद ने चलाया मुख्यमंत्री को संबोधित किसान संदेश अभियान

अभियान की शुरुआत में बागपत से भेजे गए पांच हजार पत्र

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत |रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ जयन्त सिंह के निर्देश पर प्रदेश में किसान संदेश अभियान 27 जनवरी तक |अभियान का उद्देश्य गन्ना सत्र 2022 -23 के लिए गन्ना मूल्य की घोषणा कराने के साथ ही गन्ना किसानों को गन्ने का लाभकारी मूल्य दिलवाना है |

अभियान के अन्तर्गत जनपद के रालोद कार्यकर्ता, पार्टी कार्यालय पर एकत्र होकर, पहले जिला पंचायत में किसान मसीहा चौ चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करके जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए डाकघर पहुंचे तथा आक्रोश जताया कि, इस वर्ष अभी तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया गया | रालोद अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद चौ जयंत सिंह के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आज डाकघर चलो अभियान चलाया गया ,जिसमें जनपद बागपत के मुख्य डाकघर से कार्यकर्ताओं ने 5000 हजार मांग पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित किए |

 प्रेषित पत्रों में अवगत कराया गया है कि,वर्ष 2021 में जब चुनाव थे ,तो सरकार ने 26 सितम्बर को ही गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित कर दिया था मगर ,अब की बार गन्ना मिलें चले ढाई महीने हो चुके हैं और अभी तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया है ,आपके इस उदासीन रवैए से किसान का मन बड़ा दुखी है ,आपसे सादर निवेदन है कि ,आप अति शीघ्र गन्ने के लाभकारी मूल्य की घोषणा करें ,साथ ही गन्ना भुगतान एवं 14 दिन के बाद होने वाले भुगतान पर ब्याज मिलने वाले अदालत के आदेश एवं भाजपा सरकार के वादे को भी पूरा करने की कृपा करें ,जिससे किसान पारिवारिक आवश्यकताओं की योजना समय से बनाकर अपने परिवार के भविष्य को संवार सकें | पत्र में अति शीघ्र ध्यान देकर राहत पहुंचाने के निवेदन के साथ ही पत्र लेखक ने स्वयं को आपके ( मुख्यमंत्री के) प्रदेश का दुखी किसान बताते हुए हस्ताक्षर अथवा अंगूठा लगाए गए हैं |

ये रहे मौजूद जुलूस और डाकघर पर

इस अवसर पर किसान संदेश यात्रा बागपत के प्रभारी डा कुलदीप उज्ज्वल, जिलाध्यक्ष रामपाल धामा , विधायक डा अजय कुमार , पूर्व विधायक डा अजय तोमर ,सुखवीर सिह गठीना ,नबाव अहमद हमीद,जिला पंचायत सदस्य सुभाष प्रमुख गुर्जर ,जयवीर तोमर , जयकिशोर ,राजू तोमर सिरसली ,सुरेश मलिक ,प्रमेन्द्र तोमर ,विकास बाछोड, ओमवीर तोमर ,अरुण तोमर ,ओमवीर ढाका ,श्रीकान्त धामा ,नीरज पंडित, नरेश तोमर ,विरेन्दर बैसला , सन्तकुमार धामा, मोहित मुखिया, बबली तोमर ,गौरव तोमर, विनोद खेडा, निशान्त तोमर ,साहब सिह ,विशु कृष्णपाल, रवि ,ज्ञानेन्द्र ,सुभाष नैन, अशोक नैन आदि मौजूद रहे |