सीएचसी पर 130 गर्भवतियों को मिला उपचार, 17 हाई रिस्क प्रेगनैंसी के रूप में चिन्हित,रहेंगी विशेष उपचार के अधीन

सीएचसी पर 130 गर्भवतियों को मिला उपचार, 17 हाई रिस्क प्रेगनैंसी के रूप में चिन्हित,रहेंगी विशेष उपचार के अधीन

संवाददाता नीतीश कौशिक

खेकड़ा।प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को सीएचसी पर आयोजित कैम्प में गर्भवती महिलाओं के बीपी, वेट, हेमोग्लोबिन, कोविड टेस्ट आदि की जांच की गई।इस दौरान निशुल्क अल्ट्रा साउंड भी कराए गए। 

अभियान को सफल बनाने के लिए डा प्रगतिअग्रवाल, डा दीप्ति चौधरी और डा साजिया ने गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक आहार लेने के महत्व को भी समझाया गया। शिविर में कुल130 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इनमें 17 महिलाएं हाई रिस्क प्रेग्नेन्सी के तहत चिंहित की गई। उन्हे फल, बिस्किट वितरित किए गए। सीएचसी अधीक्षक डा अरविंद मलिक ने बताया कि ,चिन्हित एचआरपी गर्भवतियों को आयरन की खुराक दी गई और जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। कैम्प में आरिफा तबस्सुम, प्रशांत, सुजित आर्य, नफीस खान, शिवा, मोहित आदि ने सहयोग दिया।