दर्जनों अपराधों में शामिल शातिर की सम्पत्ति कुर्क, सीओ बागपत बने प्रशासक

दर्जनों अपराधों में शामिल शातिर की सम्पत्ति कुर्क, सीओ बागपत बने प्रशासक

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी | क्षेत्र के मतानतनगर गाँव निवासी शातिर अपराधी की दादलाई संपत्ति में से एक लाख से अधिक रुपये की संपत्ति डीएम के निर्देश पर पुलिस ने कुर्क की। कुर्क की गई संपत्ति का प्रशासक सीओ बागपत को नियुक्त किया गया है | प्रसाशन की कार्यवाही से अपराधी के परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है।

बालैनी क्षेत्र के मतानतनगर गाँव निवासी नितिन उर्फ जिन्द शातिर किस्म का अपराधी है ,जिसके खिलाफ बालैनी थाने में लूट, चोरी, जान से मारने का प्रयास समेत दस मुकदमे दर्ज है | इसके अलावा उसके खिलाफ अन्य थानों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। नितिन पिछले काफी समय से फरार चल रहा है और पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है तथा उसके खिलाफ कोर्ट से भी वारंट जारी हैं। 

गुरुवार शाम बालैनी पुलिस ने डीएम के निर्देश पर अपराधी नितिन की दादलाई संपत्ति में से उसके हिस्से की एक लाख 80 हजार रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क कर उसपर सील लगा दी। कुर्क की गई संपत्ति का प्रशासक सीओ बागपत को नियुक्त किया गया है |