विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्ता का ध्यान रखने के साथ ही थर्ड पार्टी से भी जांच कराने की चेतावनी

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्ता का ध्यान रखने के साथ ही थर्ड पार्टी से भी जांच कराने की चेतावनी

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | जिलाधिकारी राज कमल यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों व जनपद में चल रहे 10 लाख से 50 लाख से ऊपर तक के निर्माणाधीन कार्यो की समीक्षा बैठक की | संबंधित विभागीय अधिकारियों को व कार्यदायी संस्थानों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि, जनपद में जो भी निर्माणाधीन कार्य चल रहे हैं, वे गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध रूप से मानक के अनुरूप जल्द से जल्द पूर्ण होने चाहिए । साथ ही कहा कि ,निर्माणाधीन कार्यों का नोडल अधिकारी अवश्य निरीक्षण कर लें | निर्माणाधीन कार्यो की जांच थर्ड पार्टी से भी कराई जाने की बात भी जिलाधिकारी ने कही।

विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि ,शासन द्वारा जो संचालित योजनाएं हैं ,उनका लाभ पात्र व्यक्ति को अवश्य मिलना चाहिए तथा कोई भी पात्र व्यक्ति संचालित योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए | संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि, कैंप लगाए जाएं और पात्र व्यक्तियों को योजना से जोड़ा जाए।

*पात्र को पैंशन दिलाएं*

 जिलाधिकारी ने कहा, सोशल कार्यों में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ,जितनी भी शासन द्वारा पेंशन चल रही है, पात्र धारक की पेंशन अवश्य बननी चाहिए ,चाहे वह वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन ,विधवा पेंशन हो | उन्होंने कहा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए ,जिससे कि अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति योजना से लाभान्वित हो सकें और आधार फीडिंग के कार्य में भी तत्परता आए ।

यूपी दिवस जनपद में 24 से 26 जनवरी तक

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 24 जनवरी से 26 जनवरी तक जनपद में यूपी दिवस मनाया जाएगा, जिसमें संबंधित अधिकारी यूपी दिवस में अपने कार्य को महत्वता के साथ करें तथा यूपी दिवस में अधिक से अधिक लाभान्वितों को जोड़ा जाए और उनका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 25 को

बताया कि,25 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद में शादियां कराई जाएंगी, जिनमें पात्र लाभार्थियों को लाभ मिलेगा ।

 जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि, 18 जनवरी से 24 जनवरी तक हस्ताक्षर समारोह अभियान चलाया जाये कलेक्ट्रेट, विकास भवन ,पुलिस अधीक्षक कार्यालय, समस्त ब्लॉक,समस्त तहसील आदि में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाए।

सेवायोजन पोर्टल पर अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के निर्देश दिए |

 

*गौवंशों का रखें ध्यान, गोशाला में जाएं डाक्टर व नोडल अधिकारी*

बैठक में जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग को गोवंश की सुपुर्दगी की प्रगति बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। निर्देश दिए कि ,कोई भी गोवंश सड़क पर नजर नहीं आए ,गोवंश को संरक्षित किया जाए | किसान के खेतों में किसी तरह का नुकसान ना हो तथा गौशाला में पशुओं का समय से टीकाकरण हो, हरा चारा आदि की व्यवस्था हो, ठंड से बचाव के पूर्णतय प्रबंध हो । मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अपनी टीम को अलर्ट कर दें और प्रतिदिन स्वयं भी गौशालाओं का निरीक्षण करें खुले में कोई भी गोवंश ना रहे।

जिलाधिकारी ने कहा आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण अधिकारी समय से करते रहें ,डिफाल्टर की श्रेणी में कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए ,जनपद की आईजीआरएस की रैंकिंग इस बार 20 वी प्राप्त हुई है ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला , डीसीएनआरएलएम बीपी सिंह ,कृषि उप निदेशक प्रशांत कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा आदि उपस्थित रहे।