डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से नवजात शिशु की मौत , डाक्टर पर लापरवाही का आरोप, जमकर हुआ हंगामा

डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से नवजात शिशु की मौत , डाक्टर पर लापरवाही का आरोप, जमकर हुआ हंगामा

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी |क्षेत्र के गांव मवीखुर्द निवासी फारुख अपने 1 साल के बच्चो को बुखार होने पर दिखाने यहाँ आया था ,जैसे ही वह डॉ जेपी सिंह बड़ौत वाले के यहां गया, तो डॉक्टर ने बच्चे को ड्रिप लगा दी, जिससे उसकी हालत बिगड़ती चली गई | इसी के चलते बच्चे की मौत हो गई |  जैसे परिजनों का इसका पता चला ,तो रो रो कर बुरा हाल हो गया तथा डाक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया |

बच्चों की भर्ती करने की कोई  सुविधा नहीं, फिर भी मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़

देहात क्षेत्र के अधिकतर झोलाछाप डॉक्टर इलाज के नाम पर मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं ,ना ही कोई भर्ती करने की सुविधा है , न कोई ऑक्सीजन वगैरह का इंतजाम,फिर भी मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ और तीमारदारों की जेब पर सरेआम डाका डाला जा रहा है फिर भी स्वास्थ्य विभाग मौन साधे हुए है | जिलाधिकारी राजकमल यादव के निर्देश पर जरूर नाममात्र को खाना पूर्ति कर मरीजों को उनके रहमोकरम पर छोडा जा रहा है |

क्षेत्र के कई ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों ने झोलाछाप डाक्टरों के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाकर दोषियों को सख्त सजा दिलाए जाने की मांग की है |