भदोही में एलआईसी कार्यालय में मनाई गई 37वीं स्थापना दिवस।

स्थापना दिवस पर वाराणसी मंडल के विपणन प्रबंधक मनीष अंगरीष रहे मौजूद।

रिपोर्ट -प्रदीप दूबे विक्की

भदोही। भारतीय जीवन बीमा निगम के वाराणसी मंडल के अन्तर्गत भदोही कार्यालय की 37वीं स्थापना दिवस बुधवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर वाराणसी मंडल के विपणन प्रबंधक मनीष अंगरीष बतौर मुख्य अतिथि रहे। स्थापना दिवस पर भदोही कार्यालय पर आये मंडल वाराणसी के विपणन प्रबंधक ने शाखा के अधिकारियों संग बैठक की तथा कार्यालय के सभी कर्मचारियों और अभिकर्ताओ से मुलाकात करके शाखा के स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान मंडल विपणन प्रबंधक ने क्लब मेम्बर और एमडीआरटी सदस्यों को बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया।

 विपणन प्रबंधक ने भदोही शाखा के सभी अधिकारी, कर्मचारी, विकास अधिकारी व अभिकार्ताओं को बधाई दी तथा कहा कि सच्ची मेहनत और लगन से सफलता जरूर मिलती है। कहा कि बीमा के क्षेत्र में ईमानदारी और समय की पाबंदी बहुत जरूरी है। सच्चे लगन और ईमानदारी से किये गये कार्य का फल अवश्य मिलता है। शाखा प्रबंधक अरविन्द कुमार राय ने कहा कि भदोही शाखा की स्थापना दिवस पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं। कहा कि ईमानदारी से किया गया कार्य अवश्य फलदायी होता है। बीमा क्षेत्र में सफल होने के लिए बीमा के बारे में जानकारी रखना बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इसलिए लोगों को हमेशा सीखने से पीछे नही होना चाहिए। भदोही शाखा के विक्रय प्रबंधक सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भदोही शाखा के सभी विकास अधिकारी और अभिकर्ता के मेहनत और प्रयास से भदोही शाखा हमेशा नई ऊंचाई को प्राप्त कर रहा है। कहा कि सफलता के लिए मेहनत और ईमानदारी महत्वपूर्ण चीज है। लोगों को इस पर हमेशा ध्यान देना चेहिए। इस मौके पर भदोही शाखा के सभी अधिकारी, विकास अधिकारी, सीएलआईए और अभिकर्ता मौजूद रहे।