प्राप्त जन शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता

प्राप्त जन शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता

ज्ञानपुर, भदोही:- शासन की मंशा के अनुरूप विभिन्न माध्यमों से प्राप्त जन शिकायतों के शत-प्रतिशत निस्तारण व असंतुष्ट शिकायतकर्ताओं से फीडबैक प्राप्त कर और बेहतर निस्तारण हेतु प्रत्येक बृहस्पतिवार को "जनसंवाद दिवस" का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत पूर्व में दी गई जनशिकायतों का शिकायतकर्ता से फीडबैक लिया जाता है। यदि शिकायतकर्ता पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट न हो तो  राजपत्रित पुलिस अधिकारियों द्वारा सुनवाई कर पुनः उनकी शिकायत की जांच कराई जाती है।
 आज दिनांक-13.04.2023 को आयोजित जनसंवाद दिवस के दौरान डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में श्री राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पुलिस कार्यालय एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा सर्किल कार्यालय पर असंतुष्ट शिकायतकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए उनकी शिकायतों को सुना गया। असंतुष्ट फीडबैक सम्बंधित प्रकरणों में शिकायतकर्ताओं को सुनते हुए और बेहतर निस्तारण का प्रयास किया गया। पुलिस विभाग से सम्बंधित प्रकरणों में शिकायतों को सुनते हुए निस्तारण किया गया तथा अन्य विभाग से सम्बंधित प्रकरणों में सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर यथाशीघ्र निस्तारण कराया जा रहा है। साथ ही मा0 न्यायालय से सम्बंधित प्रकरणों में सम्बंधित शिकायतकर्ताओं को अवगत कराया गया कि सम्बंधित मा0 न्यायालय से अनुतोष प्राप्त करें। जनशिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु भदोही पुलिस व प्रशासन प्रतिबद्ध है।