ट्रैक्टर चालक को मारी गोली , बुलेट सवार दो युवकों ने ट्राली से उड़ती धूल के कारण दिया वारदात को अंजाम
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। क्षेत्र के ढिकौली गाव में ईंट डालकर लोट रहे ट्रेक्टर चालक को बाइक सवार युवकों ने मामूली बात पर ही गोली मार दी। चालक के साथ दो मजदूरों ने घायल को ई रिक्शा में डालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया।
बालैनी क्षेत्र के मविकला निवासी मोनू पुत्र मदनपाल शर्मा भट्टे से ईंटे पहुंचने का काम करता है। सोमवार की दोपहर भी वह चिरचिटा के भट्टे से ट्रेक्टर ट्राली में ईंट लेकर ढिकोली गाव लेकर गया था। वापसी में पिलाना बंथला मार्ग पर पिलाना- सिखेड़ा के बीच ,पीछे से आये बाइक सवार दो युवकों ने ट्रेक्टर रुकवाया ओर चालक मोनू को मामूली बात पर गोली मार दी।
चालक के साथ मजदूर अनस निवासी तितरोदा ने बताया कि, बाइक सवार युवकों ने ट्रेक्टर रुकवाकर उसमें उड़ती धूल के बारे में कहा ,फिर गाली गलौच करने लगे और बाइक आगे लगा दी तथा बाइक पर पीछे बैठे युवक ने मोनू के पेट मे तमंचे से गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। दोनों मजदूरों ने राहगीरों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने मदद नहींं की ,फिर घायल मोनू को ई रिक्शा में डालकर पिलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये व परिजनों को सूचना दी।
चिकित्सको ने घायल मोनू की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पिलाना सीएचसी पहुंचे सीओ विजय चौधरी ने घटना की जानकरी ली तथा परिजनों को आश्वस्त किया।