बछरावां‌ पुलिस ने24 घंटे के अंदर एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले 03 शातिर अपराधी मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

रिटायर्ड दरोगा से धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर निकाले थे पैसे

बछरावां‌ पुलिस ने24 घंटे के अंदर एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले 03 शातिर अपराधी मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

बछरावां रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही में बुधवार की रात्रि को थाना बछरावां व सर्विलांस/एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना बछरावां पर पंजीकृत मु0अ0सं0-766/2023 धारा-386/323 भादवि से सम्बंधित तथा जनपद रायबरेली के थाना बछरावां क्षेत्र में हाल ही मे कस्बा मे बैंक आफ बडौदा मे एटीएम कार्ड बदलकर घटना को अंजाम देने वाले विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन से प्रकाश में आये 03 शातिर अपराधियों राघवेन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामकिशोर यादव निवासी पूरे गुलाब राय थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ.रवि यादव पुत्र बृजेश यादव निवासी पुतलकी लक्षमणपुर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ तथा.रंजीतकुमारसरोज पुत्र कमला प्रसाद सरोज निवासी खिज्रपुर थाना नबावगंज जनपद प्रयागराज को पुलिस मुठभेड में थाना क्षेत्र के हरदोई शारदा नहर पटरी से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये अपराधीगण तीनों उपरोक्त को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है जिन्हे इलाज हेतु जिला अस्पताल रायबरेली भेजा जा रहा है।  जिनके विरूद्ध थाना बछरावां पर मुअसं-768/2023 धारा-307 भादवि व धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैगिरफ्तार अभियुक्तों ने गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि वह लोग कार से जनपद सुल्तानपुर, उन्नाव, प्रयागराज, प्रतापगढ तथा रायबरेली में इसी गाड़ी घूमते रहते थे तथा एटीएम के आसपास रहकर रेकी करते हैं गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय थाना बछरावां निरीक्षक संजय सिंह प्रभारी सर्विलांस,चंद्र प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस उपनिरीक्षक देवेन्द्र अवस्थी एसओजी,उपनिरीक्षक वागीश मिश्रा थाना बछरावां सहित भारी संख्या में पुलिस की टीम रही।