जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर पीड़ित मोहल्ले वासियों ने लगाई न्याय की गुहार

जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर पीड़ित मोहल्ले वासियों ने लगाई न्याय की गुहार

 
रायबरेली। शहर के सर्वोदय नगर में दबंगों द्वारा  बीते दिवस नजूल की जमीन गाटा संख्या 126 पर कब्जा करने का प्रयास किया गया मौके पर पहुंचे सभी मोहल्ले वालों ने इकट्ठा होकर जब इस बात का विरोध किया तो वहां मकान मालिक  प्रशांत सिंह  के चाचा मनोज सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर सबको डराने धमकाने का प्रयास किया और सबको देख लेने की धमकी दी इस बीच उनके एक साथी ने ईंटा उठा लिया और हाथापाई करने का प्रयास किया जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोटे भी आई जब प्रशासन को इस बात की सूचना दी गई तो प्रशासन की तरफ से एक टीम गठित करके वहां भेजा गया प्रशासन ने केवल एक पक्ष की बात को दृष्टिगत रखते हुए अपनी रिपोर्ट सौंपी  जिसमें लेखपाल दीपक साहू की भूमिका संदिग्ध है और उनके फोन की रिकॉर्डिंग भी कर ली गई है तत्पश्चात शाम को पुनः प्रशासन व दबंगों की सांठगांठ से पुनः निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ जबकि वहां पर आए अधिकारियों ने  आश्वासन दिया था कि अब यहां पर काम नहीं होगा शाम को एसडीएम सदर लेखपाल रेवेन्यू इंस्पेक्टर से लेकर 112 पर कई बार फोन किया गया फिर भी किसी प्रकार की प्रशासनिक मदद नहीं पहुंची अंततः मोहल्लेवासियों ने थक हार  कर 1076 पर फोन कर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर मदद मांगी और विधायिका अदिति सिंह के सख्त  रवैया से रात में 9 बजे थाने से सिपाहियों ने पहुंच कर काम को रुकवाया इस बीच लेखपाल दीपक साहू को कई बार फोन किया गया किंतु वह टालमटोल करते रहे रेवेन्यू इंस्पेक्टर भी यह बताते रहे की रिपोर्ट नगर पालिका को सौंप दी गई कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मीटिंग में व्यस्त होने के कारण वहां पहुंचने का प्रयास नहीं किया अतः मोहल्ले वालों ने थक हार कर ब्रहस्पतिवार को सुबह जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है।