जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस को देख मची भगदड़ में एक की मौत कौन है जिम्मेदार।

जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस को देख मची भगदड़ में एक की मौत कौन है जिम्मेदार।

लालगंज रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत  उस समय हड़कंप मच गया जब बीते दिवस जुआ खेल रहे जुआरियों को पकने गई पुलिस को देख भागे जुआरियो में एक की हुई मौत। मिलीजानकारी अनुसार क्षेत्र के बेहटा कला गांव के पास लोन नदी के किनारे जंगल में छिपकर जुआं खेला जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही वहां मौजूद जुआरियों में भगदड़ मच गई  पुलिस से बचने के लिए सभी इधर उधर भागने लगे।उसी भगदड़ में बेहटा कला का रहने वाला गुड्डू सिंह लोन नदी में कूद पड़ा नदी में कूदने से गुड्डू सिंह की मौत हो गई।गुस्साए परिजन एवं ग्रामीणों ने सड़क जाम कर कोतवाली पुलिस के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की। सूचना पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर किसी तरह परिजनों व ग्रामीणो को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। लेकिन परिजनों ने तहरीर देकर हल्का पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग करते रहे। देखना होगा हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली लालगंज पुलिस पर न्याय प्रिय पुलिस अधीक्षक क्या कार्यवाही करते हैं।