चौहान गुट ने ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें खोलने की अपील की, कहा चौहान गुट आपके साथ

चौहान गुट ने ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें खोलने की अपील की, कहा चौहान गुट आपके साथ
कई दिनों से व्यापारियों में खौफ, दिन भर मंडरा रहा जीएसटी टीम के आने का खतरा 
 
रायबरेली। बीते कई दिनों से जनपद में जीएसटी आयकर विभाग के टीम का खतरा व्यापारियों पर मंडरा रहा है, दुकान खोलने के बाद बस फोन की घंटी का इंतजार रहता है कहां पहुंचे आयकर विभाग वाले इन्हीं अफवाहों के चलते शटर बंद और खोलने में पूरा दिन गुजर जाता है, प्रतिदिन व्यापारियों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट जनपद के हर ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर व्यापारियों से दुकान खोलने की अपील कर रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा व्यापारी डरे नहीं दुकान खोलें, चौहान गुट संगठन आपके साथ है, हम आपकी हर लड़ाई में सहयोग करेंगे, प्रदेश अध्यक्ष अपनी टीम महिला जिलाध्यक्ष बबिता, महामंत्री उमर व प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी के साथ शहर क्षेत्र के अलावा आज गुरबख्शगंज खीरों सहित आसपास के क्षेत्रों में लोगों की दुकानें खुलवाएं और कहां छोटे व्यापारी डरे नहीं क्योंकि 40 लाख से ज्यादा की इनकम पर ही आपको जीएसटी देना होगा। समय से आयकर विभाग को अपना टैक्स दें। प्रतिदिन का लेखा-जोखा एक रजिस्टर में अंकित करें। ज्ञात हो कि ऊंचाहार बस स्टाप पहली बार शनिवार रविवार के दिन बाजार के दिन दुकानो में लटक रहा था ताला जिसमे खरीद परोख्त करने वालों को मुसीबत का सामना करना पड़ा है। वही गुरुबक्सगंज खीरों मे जीएसटी की टीम के आने के भय को लेकर दुकानदार के पास व्यापारी संगठन चौहान गुड प्रदेश अध्यक्ष पहुंचकर व्यापारियों की दुकान खुलवाई।  व्यापारियों की माने इन दिनो महंगाई की मार भी ग्राहको को झेलना पड़ रहा है। उधर डीएम व  एसडीएम ने कहा कि व्यापारी डरे नही दुकाने खोले जीएसटी के अभिलेख सिर्फ दुरूस्त कर लें बाकी अन्याय किसी के साथ नही होने पाएगा। इसके लिए व्यापारी संगठन भी अब आगे आकर व्यापारियों की मदद के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा रहे हैं वही चेतावनी दे रहे हैं कि अगर यह जांच छापेमारी बंद नहीं की गई तो व्यापारी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे।