क्षेत्र में चोरों का आतंक नहीं रूक रही चोरियां, चोरों को पुलिस का नहीं भय।
रमेश बाजपेई
शिवगढ़ रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार हो रही चोरियों पर नहीं लग रही लगाम। अज्ञात चोरों ने एक घर को फिर बनाया निशाना जिसमें 20 पीतल के बर्तन व सोने चांदी के जेवरात चोर ले गए।8/9 की रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया जिसकी जानकारी सुबह रविवार को हुई।
शिवगढ़ पुलिस की निष्क्रियता एवं लचर कार्यशैली से चोरों के हौंसले बुलन्द हैं। लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बीते मार्च और अप्रैल माह में हुई आधा दर्जन से अधिक चोरियों की खाक छानती फिर रही खाकी, अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं हो पाया था। कि रात तौली निवासी रमाकांत पुत्र बाबूलाल के यहां दीवाल में नकब काट कर चोरों ने 20 हजार के पीतल के बर्तन व एक लाख से अधिक जेवरात पार कर दिये है। पीड़ित रमाकांत ने बताया कि सुबह करीब 4:30 बजे मेरे छोटे भाई की पत्नी उठी तो देखा कि मेरे घर का दरवाजा खुला था। दरवाजा खुला होने पर उन्होंने घर के अन्य लोगों को आवाज दी। घर के अंदर जाकर देखा तो, सामान बिखरा पड़ा था। पीछे से कमरे की सेंध कटी मिली जिसकी तहरीर पीड़ित ने थाने में दी है। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से पुलिस रात्रि गस्त की पोल खुल गई है। थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है।