सड़क पर बने गड्ढे में भरे पानी में धान की रोपाई करते नजर आए सपा जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा,वा अन्य।

सड़क पर बने गड्ढे में भरे पानी में धान की रोपाई करते नजर आए सपा जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा,वा अन्य।

रमेश बाजपेई 
डलमऊ रायबरेली।गड्ढा मुक्त योजना के अंतर्गत सड़कों की नहीं हुई पैचिग जिसके चलते बारिश होने पर सड़कों में गड्ढों में पानी भरा हुआ है। गड्ढों में भरे पानी में गिरकर राहगीर चुटहिल हो रहे हैं। डलमऊ ऊंचाहार मार्ग के मध्य मुराई बाग कृष्णा नगर विद्युत पावर हाउस ऐसे कई जगह गहरे गहरे गड्ढे बने हैं। 2 दिन पूर्व ही इसी मार्ग पर एक विद्यालय की बस पलटने से बची थी। लोगों ने गड्ढे की पैचिग को लेकर कई बार प्रार्थना पत्र भी दिया, लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं तक रेगने को तैयार नहीं है। वही रायबरेली डलमऊ मार्ग के मध्य स्थित मलियापुर सराय दिलावर के पास बने गड्ढे में  पानी में लबालब सड़क पर स्थानीय लोगों ने धान की रोपाई की। फिलहाल लोक निर्माण विभाग की लचर कार्यशैली को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। इस मौके पर जेपी यादव सपा जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा , आलोक यादव विक्की प्रदेश सचिव युवजन सभा , वीरेंद्र किसान,नीरज यादव पूर्व जिला सचिव युवजन सभा ,अनुपम यादव जिला सचिव लोहियावाहिनी ,विदेशी ,राजेश हौंडा, बाबूराम गुप्ता ,दीपक सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।